पटना के सड़कों पर उतरे तेजस्वी यादव,कहा ‘ड्रेनेज’ के नाम पर घोटाला, सड़कों पर अब जहाज चलेगा!

पटना।रात भर के बारिश से पटना के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।इसके साथ ही फिर से जलमग्न पटना के मुद्दे को लेकर सरकार तथा विपक्ष के बीच जंग आरंभ हो गया है।एक तरफ तो खुद सीएम नीतीश कुमार वर्षा से उत्पन्न जलजमाव का जायजा लेने के लिए सड़कों पर निकल गए।वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना के जलजमाव ग्रस्त इलाकों में सड़कों पर उतरकर सरकार की पोल खोलने में लग गए। अपना पायजामा मोड़ पटना की जलमग्न सड़कों पर उतरे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की देखिए पहली बारिश में ही पटना के कई इलाके डूब गए।उन्होंने कहा कि रात भर की बारिश ने इस सरकार को शर्म से पानी पानी होने लायक कर दिया है।नेता प्रतिपक्ष तैसी यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में सिर्फ ड्रेनेज, नाला,मोटर तथा पंप हाउस के नाम पर घोटाला हुआ है।जिसके वजह से आज राजधानी पटना को ऐसी नारकीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि चार-पांच घंटे के बारिश में जब राजधानी का यह हाल हो गया।तो सोचिए पूरी बरसात के समय राजधानी का क्या हाल होगा?उन्होंने कहा कि पटनावासी प्रदेश की नीतीश सरकार को भलीभांति देख समझ रहे हैं।पिछले साल बड़ी-बड़ी दावे करने वाली नीतीश सरकार ने तो अपने क्रियाकलापों के वजह से पटना में नाव चलवा दिया था।मगर इस बार तो ऐसा लगता है कि नाव से भी काम नहीं चलेगा।बल्कि पटना में पानी के जहाज चलाने पड़ेंगे।उन्होंने कहा कि हमने पूरे राज्य में ढोल पिटवाने कि घोषणा की।तब ढोल के आवाज के डर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम हाउस से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो गए।पटना के शास्त्रीनगर,राजवंशी नगर समेत बेली रोड के आसपास के इलाकों में व्याप्त जलजमाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम हाउस से मात्र 2-3 किलोमीटर के परिधि में आने वाले इन इलाकों का यह हाल है।तो सोचिए कि शहर के बाकी हिस्सों का क्या होगा।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जलजमाव से निपटने के नाम पर खर्च की गई धनराशि को एक बड़ा घोटाला बताया है।उन्होंने कहा कि सरकार घोटालों की जांच करने के बजाय फिर से घोटाला करने के उपाय में लग जाती है।
