पटना की सड़कों पर यूरिन करने वाले को खदेड़-खदेड़ कर वसूला गया फाइन, अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी के नेतृत्व में चला अभियान

पटना।आज पटना नगर निगम के द्वारा सड़कों पर यूरिन करने वाले लोगों को पकड़कर फाइन करने का अभियान चलाया गया।जिससे सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई।दरअसल पटना के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर शौचालय की व्यवस्था रहने के बावजूद लोग सड़क किनारे यूरिन करने से बाज नहीं आते थे।जिसके कारण पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी तथा अपर नगर आयुक्त देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।इस क्रम में गांधी मैदान,कारगिल चौक तथा आसपास के इलाकों में यह अभियान चलाया गया। वन ड्रीम पटना क्लीन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंची अपन निगमायुक्त शीला ईरानी के निर्देश पर कारगिल चौक के आसपास शहीद भगत सिंह प्रतिमा,सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा, टेंपो स्टैंड आदि स्थानों पर सड़क किनारे यूरिन करने वाले लोगों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया।इस दौरान बिना मास्क लगाए चल रहे ऑटो चालकों तथा अन्य लोगों पर भी जुर्माना वसूली की गाज गिरी।पटना नगर निगम के अपर आयुक्त शीला ईरानी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान से गांधी मैदान के आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गया।यूरिन करने वाले लोगों को जैसे ही टोका गया।वे लोग अचानक भागने लगे। इस क्रम में कई लोगों को टीम के द्वारा खदेड़ कर भी पकड़ा गया।कई लोगों ने फाइन देने से आनाकानी की।मगर किसी को भी छोड़ा नहीं गया।इस संबंध में अपर नगर आयुक्त देवेंद्र तिवारी ने बताया कि पटना में कई जगह जन सुविधाओं के मद्देनजर शौचालय तथा यूरिनल बनाए गए हैं।इसके बावजूद लोग स्वच्छता के नियमों को ताक पर रखकर सड़क किनारे यूरिन करने से बाज नहीं आते हैं।इस अभियान में नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार पंकज भी शामिल थे।

About Post Author

You may have missed