September 18, 2025

पटना की एवियन पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड ने पीएम केयर फंड में दिया 5 लाख

पटना।बिहार की राजधानी पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एवियन पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से पीएम केयर फंड में 5 लाख के राशि दी गई।एवियन पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड बिहार में पाइप के क्षेत्र में काम करने वाली अच्छी कंपनी मानी जाती है।एवियन पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से निदेशक राजीव रंजन ने कहा कि कंपनी की ओर से देशव्यापी विपदा को देखते हुए हमारी तरफ से प्रधानमंत्री केयर फंड में यह राशि इस आशय के साथ दी जा रही हैं कि देश के गरीब लोगों के लिए केंद्रीय स्तर पर किए जा रहे हैं हर योजना और प्रयास सफल हो सके।उन्होंने कहा कि देश स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।कोरोना वायरस इस देश के लिए एक बहुत बड़ी विपदा है।ऐसे में देश के हर सक्षम नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह पीएम केयर फंड में अपने तरफ से जितना हो सके योगदान दें।उन्होंने राज्य के अन्य एंटरप्रेन्योर से अपील की है कि बढ़-चढ़कर देश हित में दान कर इस बड़ी लड़ाई का हिस्सा बनें। इस मौके पर कंपनी के अन्य निदेशकों अभिनव कुमार तथा अंकित कुमार ने कहा कि देश स्तर पर आम नागरिकों को भी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जागरूक होना होगा।इस वक्त देश के प्रधानमंत्री को आम जनों का साथ चाहिए।

You may have missed