पटना के न्यू जगनपुरा में मोबाइल दुकान में घुसकर गुंडों ने किया तोड़फोड़ तथा लूटपाट
फुलवारीशरीफ। रामकृष्णा नगर के न्यू जगनपुरा मंजू कम्पयुनिकेशन नामक मोबाइल दुकान में देर रात करीब नौ बजे बजे के धुत में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान दुकान मे घुसते के साथ पहले तो दुकानदार व इसके दो स्टाफों में टुन्नु रजक व मनीष कुमार साथ जमकर मारपीट किया। इसके बाद मनीष का सोने का चैन छिनने का प्रयास किया। हालांकि मनीष किसी तरह खुद बचाया। वहीं इस दौरान बदमाशो ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ किया। इसके बाद दुकान में लूटपाट किया। लूटपाट के दौरान दुकान से चार कीमती मोबाइल जिसका कीमत एक लाख से उपर था लेकर सभी बदमाश फरार हो गए। वहीं घटना के बाद पीड़ित दुकानदार निर्मल कुमार ने इस संबंध में देर रात रामकृष्णा नगर थाना पहुंच कर दी। स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां अपराधियों का काफी मनोबल बढ़ गया था। स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। बताया जा रहा है कि सभी बदमाश नशे में और हथियार से लैस थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में पुलिस के लापरवाही के कारण स्थानीय बदमाशों तो चोर उचक्के का मनोबल बढ़ा हुआ है।नित्य दिन सड़कों तथा गलियों पर चोर-उचक्के तथा स्थानीय बदमाश खुलेआम घूमते रहते हैं तथा छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। पुलिस की नजर में वारदात भले छोटे-मोटे हो मगर आम जनता को ऐसे घटनाओं से बेहद पीड़ा होती है।


