पटना के मनेर में मिला कोरोना संदिग्ध व्यक्ति,कोलकाता से आया था पटना,कर दिया गया क्वॉरेंटाइन

पटना।पटना के मनेर इलाके से एक व्यक्ति के कोरोना संदिग्ध पाए जाने से सनसनी मच गई है।बताया जाता है की यह शख्स 15 दिनों पूर्व ट्रक से कोलकाता से पटना आया था।इसकी जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम ने इसे जांच के लिए लेकर क्वॉरेंटाइन कर दिया है।मनेर के गोरिया स्थान का या निवासी ट्रक के माध्यम से कोलकाता से पटना पहुंचा था।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने कोरोना संदिग्ध की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी थी।जिसके बाद मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर कोरोना संदिग्ध की जांच की।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मनेर थाना के गौरैया स्थान जीवराखन टोला का रहने वाला ये शख्स पिछले 15 दिन पहले कोलकाता से ट्रक के जरिए मनेर पहुंचा है।साथ ही वह कई दिनों से बीमार बताया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिनों पहले कोलकाता से लौटे शख्स की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।वहीं, जांच करने पहुंचे डॉ. मणि शंकर ने बताया कि संदिग्ध को पहले से ही सर्दी-खांसी थी।लेकिन, पिछले दो दिनों से उसे बुखार आ रहा है। अभी फिलहाल इसे 14 दिनों के लिए आइसोलेट कर पटना एनएमसीएच में क्वॉरंटीन पर रखा जाएगा और ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही युवक का इतिहास खंगालने की कोशिश की जा रही है।जिला प्रशासन समेत स्वास्थ्य महकमा को इस शख्स के रिपोर्ट की बेसब्री से इंतजार है।

You may have missed