जूनियर रैंप डैजलर्स के पहले ऑडिशन में छाया बच्चों का जलवा

पटना।कलाक्षा के बैनर तले जूनियर रैंप डैजलर्स किड्स शो का पहला ऑडिशन रविवार को होटल पनाश में संपन्न हुआ। विदित हो की बच्चों पर आधारित यह बिहार का पहला किड्स शो है, जिसमें फैशन, डांसिंग, सिंगिंग एवं एक्टिंग शामिल है। इस ऑडिशन में बिहार के कोने – कोने से आये सैकड़ों बच्चों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया। जूनियर रैंप डैजलर्स किड्स शो के पहले ऑडिशन में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक – दूसरे को कड़ी टक्कर दी। 4 से लेकर 14 साल तक के बच्चों ने निर्णायकों को अपने डांसिंग, सिंगिंग, फैशन के कैट वॉक – रैंप वॉक व एक्टिंग से सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। छोटे – छोटे बच्चों की अदाकारी देखने लायक थी। निर्णायकों संग मौजूद दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम का भरपूर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व जूनियर रैंप डैजलर्स की जूरी मिसेज इंडिया – रनर उप मोनिका मणि ने कहा की छोटे – छोटे बच्चों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का यह सशक्त मंच है । यह बिहार का पहला किड्स शो है जिसमें बचे अपने विभिन्न प्रकार के टैलेंट का प्रदर्शन एक मंच पर कर सकते हैं । उन्होंने कहा की इस शो का दूसरा ऑडिशन 6 जनवरी 2019 को होगा जबकि ग्रैंड फिनाले 20 जनवरी 2019 को होटल पनाश में होगा जिसमें सेलिब्रिटी जज के रूप में किड्स परफॉर्मर अक्षत सिंह व फैशन ग्रूमर रीता गंगवानी की उपस्थिति रहेगी।

About Post Author

You may have missed