September 14, 2025

24 सितंबर से शुरू होगा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन, रेलवे बोर्ड से मिली मंजूरी

पटना। बिहार का राजधानी पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर यात्रियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। रेलवे बोर्ड ने इस रूट पर देश की अब तक की सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। पटना-हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन 24 सितंबर से चलेगी। इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को दी है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को जो जानकारी दी है उसके अनुसार, 24 सितंबर को दोपहर में लगभग 12.30 बजे पटना जंक्शन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। रेलवे बोर्ड से उद्घाटन के तिथि की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है। ताया जा रहा है कि, यह बिहार से चलने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे पहले पटना से रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है। रेलवे बोर्ड की ओर से पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत की समय सारणी और किराया अब तक तय नहीं किया गया है। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम तक बोर्ड की ओर से किराया और समय सारणी तय कर दी जाएगी। रेलवे बोर्ड को बहुत पहले ही समय सारणी उपलब्ध करा दी गई है। पटना से हावड़ा की दूरी 530 किलोमीटर है। ट्रायल रन के दौरान इसे 6.30 घंटे में पूरा किया गया था। पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने ही हो गया था। मगर अब तक इसके संचालन की घोषणा नहीं हुई थी। यात्रियों को कई दिनों से इस ट्रेन के चलने का इंतजार था। फिलहाल पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का फाइनल टाइम टेबल नहीं आया है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन का पटना से खुलने का समय सुबह 8 बजे और हावड़ा पहुंचने का समय दोपहर ढाई बजे हो सकता है। हावड़ा से शाम में करीब 4 बजे रवाना होकर रात में करीब 10.30 बजे वापस पटना लौटने की संभावना है। ट्रायल के दौरान यही टाइमिंग थी।

You may have missed