August 11, 2025

PATNA : हिस्ट्री शीटर अपराधी प्रदुम्न महतो, साथी के साथ धराया, एक देशी कट्टा बरामद

  • पहले से भी शूटर और मर्डरर रह चुका है प्रदुमन महतो

फुलवारी शरीफ ( अजीत)। पटना के गोपालपुर थाने को बड़ी कामयाबी मिली है। संपतचक के रहने वाले दो अपराधी प्रदुमन महतो, पिता संजय महतो और भोला सिंह, पिता- संजय सिंह को अपने पड़ोसी अनु देवी से झगड़ा करने के दौरान उसके देवर से रंगदारी और मारपीट तथा धमकी देने के मामले में गोपालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अभिषेक रंजन के द्वारा की गई छापेमारी में प्रदुमन महतो और भोला सिंह को एक देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
गोपालपुर थाना प्रभारी अभिषेक रंजन ने बताया कि पड़ोसी अनु देवी और उसके देवर के साथ रंगदारी और मारपीट करने का मामला हमारे पास आया था, तब हमने दोनों का क्राइम हिस्ट्री पता किया तो पहले से ही लंबा क्राइम हिस्ट्री है इसका। जब छानबीन करने पहुंचे तब मौके पर एक देसी कट्टा के साथ पकड़ाया। अभिषेक रंजन ने बताया कि दोनों आरोपी संपतचक का रहने वाला है। प्रदुमन महतो का अपराधिक इतिहास रहा है यह एक साल पहले शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक वकील की हत्या में यह शूटर था और हवाई अड्डा थाना क्षेत्र में भी एक मर्डर हुई थी, जिसमें यह भी शामिल था, साथ में भोला सिंह इसका सहयोगी के रूप में रहता था।

You may have missed