January 26, 2026

PATNA : मंगलवार को दो हत्याओं से दहल उठा था बाढ़, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

बाढ़। पटना का बाढ़ थाना क्षेत्र बीते मंगलवार को दो हत्याओं से दहल उठा। होली के ठीक अगले दिन हुए दो-दो हत्याओं से पटना पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बाढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या जहां जलगोविंद गांव में कर दी गई। जबकि दूसरे युवक की हत्या इसी थाना क्षेत्र के लंगरपुर गांव में गोली मारकर कर दी गई। लंगरपुर में अपराधियों के गोली का शिकार हुआ युवक सूरज पासवान जीएनएम का पुत्र था।
मिली जानकारी के अनुसार, लंगरपुर घटना के विरोध में बुधवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजन व आक्रोशित लोग सड़क पर उतर कर भुनेश्वरी चौक के पास एनएच-30 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। जिससे एनएच पर बड़े वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया, तब जाकर आवागमन सामान्य हो सका। हालांकि उक्त दोनों घटना को लेकर पुलिस अपराधियों को सुराग लगाने में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed