September 18, 2025

PATNA : गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज के फ्री हेल्थ कैंप में 300 लोगों ने करायी स्वास्थ्य जांच

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। शहर के बैतूल करीम मस्जिद के पास बिहार गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज की तरफ से एक दिवसीय हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें लगभग 300 से ज्यादा लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी। स्वास्थ्य चेकअप के बाद आवश्यकतानुसार कॉलेज की तरफ से फ्री दवा भी दिया गया। इस स्वास्थ्य कैंप में बड़े-बड़े डॉक्टरों ने शिरकत की।


स्वास्थ्य कैंप में बूढ़े, बच्चे, मर्द और औरत सबों की जांच की गई और मुफ्त में दवा बांटी गई। इस मौके पर डॉ. मुजफ्फर उल इस्लाम, डॉ. निजामुद्दीन, डॉ. मो. सरफराज, डॉ. गजाला, डॉ. मोहम्मद नोमान, डॉ. नेहाल अशरफ, डॉ. अहमद रजा, डॉ. रिजवान अहमद, डॉ. इरफान अहमद, डॉ. इशरत परवीन के साथ रंजीत कुमार पिंकी कुमारी ने अपनी खिदमत पेश की।
गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज के डॉ. मुजफ्फर उल इस्लाम ने कहा कि हर इंसान को सेहतमंद रहना जरूरी है। सेहत के बिना जिंदगी अधूरी है। अगर सेहतमंद रहेंगे तो हमारा मुल्क भी तरक्की करेगा। इस नाजुक दौर में कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए एहतियात और चेकअप कराना जरूरी है।

You may have missed