November 14, 2025

पटना में दिनदहाड़े लूट-पिस्टल के बल पर महिला से जेवरात ले भागे अपराधी

पटना।राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने लूट की एक वारदात को अंजाम दिया है। बेखौफ अपराधियों ने दानापुर में पिस्तौल के बल पर महिला से जेवरात लूट ली है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों में दहशत का माहौल है। वारदात पटना के दानापुर थाना इलाके की है। जहां गोलापर गुरुवार को दिनदहाड़े गोलापर धनेश्वरी कन्या हाई स्कूल मोड़ के पास नासरीगंज निवासी रिंकी देवी से दो अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर गले से सोने के मंगलसूत्र, चेन व जिउतिया लूट कर ई रिक्शा पर सवार होकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी दानापुर थाना की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।

You may have missed