October 2, 2023

10 से हटेगा दीघा रेल ट्रैक से अतिक्रमण

पटना। दीघा-पटना रेलवे ट्रैक हटाकर फोर लेन सड़क का निर्माण हर हाल में एक जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। इसको देखते हुए 10 सितंबर से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। आसपास अतिक्रमण किए लोगों से नौ सितंबर तक खाली कर देने की अपील लगातार लाउडस्पीकर से की जा रही है। चार गाड़ियों से यह काम प्रतिदिन हो रहा है। तय सीमा तक नहीं हटने वालों के सामान के साथ मवेशी भी जब्त कर लिए जाएंगे। इसके साथ उनपर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। प्रमंडलीय आयुक्त शुक्रवार को फोरलेन सड़क निर्माण के लिए गठित उच्च स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जानकारी दी कि 71.25 एकड़ में 6.7 किमी रेलवे लाइन है। इसमें लगभग 8 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण है। इसपर अनधिकृत रूप से कई परिवार झोपड़ी बनाकर मवेशी समेत रह रहे हैं। कई स्थानों पर मंदिर भी है। रेलखंड को पांच जोन में बांटकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। आयुक्त ने अतिक्रमण हटाने की संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद फोर लेन सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां क्रॉसिंग है, वहां दंडाधिकारी के साथ भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए। मंदिरों के पास भी ऐसी व्यवस्था की जाए। बैठक में आयुक्त के साथ जिलाधिकारी कुमार रवि, पुलिस अधीक्षक पटना पश्चिमी रविन्द्र कुमार, यातायात एसपी पीएन मिश्रा, आयुक्त के सचिव कृत्या नन्द सिंह, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के सचिव सुशील कुमार, एसडीएम सुहर्ष भगत, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

About Post Author

5 thoughts on “10 से हटेगा दीघा रेल ट्रैक से अतिक्रमण

  1. Pingback: presse pectoraux

Comments are closed.

You may have missed