October 28, 2025

राजधानी पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का आलम..बढ़ा क्राइम रेट..पुलिस बेखबर

पटना। राजधानी पटना में आज रविवार के सुबह-सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की गोलियों से भुन कर हत्या कर दी। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है. अपराधियों ने गोलियों से प्रॉपर्टी डीलर के शरीर को छलनी कर दिया। मृतक की पहचान अरुण कुमार के रूप में की गई है। 

जानकारी के अनुसार, अपराधियों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक अरुण कुमार की मौत हो चुकी थी।इस मामले में पटना सिटी के एएसपी आरएस शरथ ने बताया कि रविवार की सुबह 5:30 के करीब एक कारोबारी की हत्या हुई है। इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। राजधानी पटना में पिछले दिनों अपराध के ग्राफ में बेहद आशा इजाफा हुआ है।पटना सिटी इलाके में इसके पूर्व भी लगातार जमीन संबंधी कारोबार करने वाले कई लोग अपराधियों के गोलियों के निशान बन चुके हैं।कई बड़ी घटनाओं के घाट जाने के बाद भी अब तक स्थानीय पुलिस प्रशासन अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा सकती है।

You may have missed