दानापुर के 25 वर्षीय युवक के मसौढ़ी में गोली मारकर हत्या

पटना ।मसौढीथाना के मीरापुर गांव के पास बीते रविवार की रात 25 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से तीन खोखा, एक किलिप व मृतक की बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है। बाद में उसकी पहचान शाहपुर (दानापुर) निवासी दुर्गा गोप उर्फ दारोगा गोप के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ कालू उर्फ करण के रूप में हुई। घटना का कारण फिलवक्‍त प्रेम प्रसंग बताया जाता है। हालाकि पुलिस बरामद मोबाइल के आधार पर कॉल डिटेल्‍स निकाल मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार की रात थाना के मीरापुर गांव के पास सडक पर बदमाशों ने 25 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्‍या कर दी और अंधेरे का फायदा उठा भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा व एक किलिप और मृतक की पैशन प्रो बाइक व मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने मृतक की ड्राईविंग लाइसेंस से उसकी पहचान शाहपुर (दानापुर) निवासी दुर्गा गोप उर्फ दारोगा गोप के पुत्र मुकेश कुमार उर्फ कालू उर्फ करण के रूप में की। बाद में पुलिस ने उसके घरवालों को घटना की सूचना दी। थानाध्‍यक्ष सीताराम साह ने आशंका जताई है कि प्रथमदृष्‍टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। हालाकि उन्‍होंने बताया कि मृतक के पिता दुर्गा गोप को थाना बुलाया गया है और उनके बयान के बाद ही इस संबंध में स्‍पष्‍ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। पुलिस मामले की तहकीकात के लिए मृतक के मोबाइल को भी खंगाल रही थी।

रविवार को दोपहर में कॉल आने पर घर से निकला था मुकेश   

मृतक मुकेश पटना के राजाबाजार में प्राईवेट काम करता था। मुकेश की बहन ज्‍योति की मानें तो रविवार को दोपहर करीब तीन बजे मुकेश के मोबाइल पर किसी ने फोन किया था और फोन आने के बाद मुकेश ने पटना जाने की बात अपनी बहन को बताई थी। इसके बाद मुकेश अपनी बाइक से पटना के लिए चल दिया था। ज्‍योति के मुताबिक बाद में जब उसने मुकेश के मोबाइल पर फोनकर उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो हर बार उसका मोबाइल स्‍वीच ऑफ मिला जिससे उसकी मुकेश से बात नहीं हो सकी। ज्‍योति ने बताया कि रविवार की देर रात एक बजे मसौढी थाना से उसे फोन आया कि उसके भाई की हत्‍या कर दी गई है। उसके बाद वह मसौढी थाना पहुंची।

कहीं मुकेश की हत्‍या के तार मसौढी से तो नहीं जुडे हैं

शाहपुर के मुकेश की हत्‍या मसौढी में करने को लेकर इस बात की आशंका है कि कहीं मुकेश की हत्‍या के तार मसौढी से तो नहीं जुडे हैं। अगर बदमाशों को मुकेश की हत्‍या करनी ही थी तो वे पटना के किसी अन्‍य ग्रामीण क्षेत्र में ले जाकर कर सकते थे। इससे इस आशंका को बल मिलता है कि मुकेश को विश्‍वास में लेकर पहले मसौढी लाया गया और फिर रात में गोली मार उसकी हत्‍या कर दी गई। ए‍क बात और, हत्‍यारें न तो मुकेश की बाइक ले गए और न ही उसका मोबाइल। इससे स्‍प्‍ष्‍ट है कि हत्‍यारों की मंशा केवल मुकेश की हत्‍या करने की ही थी। साथ ही घटना स्‍थल से बरामद तीन खोखा से भी यह स्‍प्‍ष्‍ट होता है कि हत्‍यारे मुकेश के बच निकलने की कोई गुंजाईश नहीं छोडना चाहते थे। इसलिए उन्‍होंने उसे तीन गोली मारी।

1 thought on “दानापुर के 25 वर्षीय युवक के मसौढ़ी में गोली मारकर हत्या

  1. Pingback: bursa travesti

Comments are closed.

You may have missed