September 13, 2025

बिहटा में जमीन कारोबारी दंपति पर गोलीबारी,पत्नी की चैन लूटी,पुलिस जांच में जुटी

बिहटा।सोमवार को बिहटा में देर रात एक बार फिर एक जमीन कारोबारी पर अपराधियों ने की गोलीबारी ।लेकिन गनीमत है कि वह कारोबारी,उसकी पत्नी व छोटा बच्चा बाल -बाल बच गए।वे लोग उसकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीन ली और गोली चलाते भाग गए।वही महिला ने बताया कि तीन राउंड गोली चली थी जिसमें एक मेरी गाड़ी पर लगी और दो हवा में चली थी । जांच में ग्रामीणों ने भी गोली की आवाज सुनने की बात स्वीकार की है।कारोबारी दंपति अपने एक छोटे बच्चे के साथ हुंडई कार से अपने ससुराल कनहौली से बिहटा अपने किराये के घर पर श्रीरामपुर बिहटा आया रहा था।जहां पहले से धात लगाये करीब आधा दर्जन अपराधियों ने उनलोगों को कार से उतरते ही घेर लिया और हाथापाई करने लगे।इसी बीच उनलोगों ने उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया और गोलीबार करते भाग निकले।इस संबंध में जमीनी करोबारी मूल रूप से पालीगंज का रहने वाला बताया जा रहा है जमीन कारोबारी ने अपने गांव के एक व्यक्ति सहित करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बिहटा थाना में मामला दर्ज कराया है।इस संबंध में उनका कहना है कि वे ससुराल से लौटकर श्रीरामपुर में अपने किराये के घर के सामने गाड़ी से उतरे तो वे लोग घटना को अंजाम देकर भाग गए है।इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह का कहना है कि छानबीन की जा रही है।जमीन कारोबारी ने जिसपर आरोप लगाया है वे उनके गांव के है।ऐसा लगता है कि इनलोगों के बीच कुछ पहले से विवाद हो।वैसे जमीन कारोबारी कोई विवाद से इंकार कर रहा है।

You may have missed