पटना में सरेआम वकील की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

पटना।पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े हाई कोर्ट के एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्या की यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर में घटी है। जहां जितेंद्र सिंह नामक अधिवक्ता को अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।बताया जाता है की घटना के वक्त जितेंद्र सिंह कोर्ट जा रहे थे।रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी। जितेंद्र सिंह पटना उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। घटना के बाद पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंचकर जितेंद्र सिंह को अस्पताल ले गई। मगर उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद से इलाके में और दहशत का माहौल व्याप्त है।घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंच चुके हैं तथा मामले के प्रारंभिक जांच कर रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से पटना में अपराधियों के हौसले बहुत बुलंद है। चाहे एयरफोर्स कर्मी की मोबाइल छीनने के क्रम में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर देने का मामला हो या फिर पटना बाईपास में घटे पुलिस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की घटना हो। राजधानी में अपराधी लगातार बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। मगर पटना पुलिस ठोस कार्यशैली के अभाव में अपराध उन्मूलन में नाकामयाब रही है। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में भय एवं दहशत के साए में लोग जीने को विवश है। हालांकि वरीय पुलिस पदाधिकारी समय समय पर विभिन्न योजनाओं को आयाम देते रहे हैं।मगर बावजूद इसके राजधानी में बढ़े हुए अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा।

2 thoughts on “पटना में सरेआम वकील की गोली मारकर हत्या,पुलिस जांच में जुटी

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed