November 17, 2025

PATNA : भाकपा माले की टीम ने किया सामुदायिक चिकित्सा केंद्र का दौरा

फुलवारीशरीफ। भाकपा माले की एक टीम ने फुलवारीशरीफ सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में विधायक निधि से जेनरेट आक्सीजन प्लांट बैठाए जाने की स्थल का निरीक्षण किया तथा चिकित्सा केंद्र के तमाम वार्डो में घूम-घूम कर सभी डॉक्टर, स्टाफ से मिलकर हाल-चाल लेकर कोविड के काम में तेजी लाने के लिए उत्साहित किया। माले की टीम में राज्य सचिव के साथ अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड धीरेंद्र झा, विधायक दल के उप नेता कामरेड सत्यदेव राम एवं स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी मौजूद थे।
अस्पताल के स्थल निरीक्षण के बाद भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि लगातार राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री आपराधिक लापरवाही बरत रहे हैं। राजधानी से सटे फुलवारी विधानसभा के सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में अगर पहले से कोई गैस का प्लांट बनाया गया होता तो एक तो फुलवारी के पीड़ित की सेवा होती। वहीं पटना के अन्य इलाके में भी आक्सीजन की सप्लाई जनता के लिए हो पाता।
उन्होंने कहा कि फुलवारीशरीफ के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जगत में पहचान है, उसके बावजूद भी यहां पर सब तरह से सुसज्जित चिकित्सा केंद्र नहीं है, जबकि सरकार और उसके मंत्री, संत्री से लेकर इनके कर्ता-धर्ता सब कुछ ठीक की बात कहते हैं।
भाकपा माले के विधायक द्वारा दिए गए निधि फंड से जेनरेट गैस प्लांट बन जाने पर फुलवारीशरीफ में ही नहीं, अगल-बगल के इलाकों में भी आक्सीजन के लिए बड़ी राहत होगी। इसी तरह हमारे सभी 12 विधायक जनता के कामकाज में इस संकट में बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं।

You may have missed