September 18, 2025

पटना सिटी के चौक शिकारपुर में गरीबों आम जनों के बीच मास्क का वितरण, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ‘गायब’ रहने के चर्चाएं

पटना।पटना सिटी के चौक शिकारपुर थाना क्षेत्र के जंगली प्रसाद लेन में स्थानीय लोगों के बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर समाजसेवी अभिषेक वर्मा और मस्तु वर्मा के द्वारा मास्क का वितरण किया गया।एक तरफ जहां सरकार तथा प्रशासन मास्क तथा हैंड सैनिटाइजर के वितरण के मामले में शिथिलता बरत रही है।वहीं पटना सिटी में स्थानीय समाजसेवी के द्वारा इस प्रकार मास्क का वितरण एक अच्छी पहल बताया जा रहा हैं।विदित हो कि आम गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों के लिए मास्क खरीदना आसान नहीं है।पूरे शहर में मास्क की जमकर कालाबाजारी हो रही हैं।20-30 रु में उपलब्ध होने वाले मास्क 200 से 300 के दाम पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है।ऐसे में पटना सिटी के चौक शिकारपुर क्षेत्र में आम गरीबों के बीच मास्क का वितरण कर एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है। इस अवसर पर युवा समाजसेवी अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु वर्मा ने कहा कि यह सरकार तथा नेताओं का काम है कि गरीबों तक मास्क का वितरण कराएं।मगर विभिन्न अवसरों वोटों की राजनीति करने वाले पटना सिटी के अधिकांश नेता जनप्रतिनिधि आज न जाने महामारी की इस बड़ी विपदा के समय कहां छुप गए हैं। एक तरफ होली मिलन समारोह तथा गुरु पर्व पर लंगर चलाने वाले एवं ईद मिलन आयोजित करने वाले जनप्रतिनिधि आज जनता की जरूरत के समय गायब हैं।वहीं इस मौके पर आम जनता एक-दूसरे के दुख दर्द को समझते हुए एक-दूसरे का साथ दे रही है।ज्ञात हो कि कल इसी इलाके में अपनी गलियों को सेल्फ सैनिटाइज करने का काम शुरू किया गया था।इसे अपने आप में एक अच्छी पहल भी माना जा रहा है।दरअसल पटना सिटी के चौक शिकारपुर थाना क्षेत्र के नाला पर के निवासियों ने प्रशासन के भरोसे नहीं बैठ कर,स्वयं छोटे से समूह के मार्फत गलियों को सैनिटाइज करने निकल गए। मास्क वितरण के दौरान समाजसेवी अभिषेक वर्मा उर्फ मस्तु वर्मा के साथ वीरू वर्मा,राहुल कुमार,सोनू,सनी आदि और लोग भी थे

You may have missed