आरपीएम कॉलेज के विकास को नहीं होगी राशि की कमी : शिक्षा मंत्री

पटना सिटी (आनंद केसरी)। हमारे जमाने मे कॉलेज में गिनती की लड़कियां देखी जाती थीं, मगर नीतीश सत्कार में नारी शिक्षा को बढ़ावा देने को अनेक योजनाएं शुरू कीं। आज हर कॉलेज में छात्राओं की संख्या देख खुशी होती है। आरपीएम कॉलेज के विकास को विभिन्न मद में विकास को करीब डेढ़ करोड़ देने का आश्वासन योजनाओं का उद्घाटन के दौरान शिक्षा, विधि और समाज कल्याण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कही।

तीन योजनाओं का हुआ उद्घाटन: इसके पूर्व मंत्री, पाटलिपुत्र विवि के कुलपति प्रो. गुलाबचंद राम जायसवाल, जगन्नाथ प्रसाद आदि ने बने सेमिनार हॉल, मुख्य द्वार और नवनिर्मित टीचर रूम का उद्घाटन किया। प्राचार्य प्रो. पूनम ने स्वागत करते हुए सीमित संसाधन, कमियों के बाद भी अपने नौ माह की उपलब्धियों को रखा। मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि कॉलेज की समस्याओं की निराकरण को योजना बना कर विवि को स्वीकृति को भेजें। उन्होंने विभिन्न मद में करीब डेढ़ करोड़ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कुलपति प्रो. गुलाबचंद राम जायसवाल ने कहा कि सीमित संसाधन टीचर, कर्मी, भवन, रूम आदि की कमी के बाद भी आरपीएम कॉलेज बेहतर परिणाम दे रहा है। इस कॉलेज के विकास के प्रति वे भी चिंतित हैं। संचालन अंग्रेजी विभाग के डॉ. मो. वाहिद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अंजु जैन ने किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सुश्री प्रिया चंद्रवंशी, स्वीटी, अनिशा, किरण, निशा, अमृता, राशदा हमीद आदि ने स्वागत गान, सरस्वती वंदना, घर में पधारो गजानंद जी को काजोल ने पेश किया। एनएसएस में उत्कृष्ट कार्य के लिए रीमा, नंदिता, माया, ज्योति, पिंकी को और हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी माया चौरसिया, स्नेहा, ज्योति, रितु, सारेगामा अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में चौथा स्थान प्राप्त की हिन्दी विभाग की छात्रा काजोल कुमारी को प्रमाणपत्र, पदक एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। मौके पर डॉ शिवचन्द्र सिंह, डॉ रजिया नसरीन, डॉ अंजु जैन गुप्ता, डॉ शहनाज फातमा, डॉ जयंती रानी, डॉ नफीस फातमा आदि सक्रिय रहीं।

About Post Author

You may have missed