कृष्णा टॉकीज में फायर सिस्टम दुरुस्त होने तक फिल्म प्रदर्शन पर रोक

पटना सिटी (आनंद केसरी)। अब सिटी के लोगों को सिनेमा देखने के लिए पटना का रुख करना होगा। ऐसा यहां के एकमात्र मनोरंजन का केंद्र कृष्णा टॉकीज में फायर सिस्टम में खामी और दर्शकों की सुरक्षा को लेकर राज्य फायर ऑफिसर की रिपोर्ट के आधार पर डीएम कुमार रवि ने आदेश जारी किया है। 28 सितंबर को जारी पत्रांक 1699 में कहा गया है कि फायर सिस्टम को दुरुस्त कर फायर ऑफिसर की रिपोर्ट के बाद ही फिल्म प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी। पटना हाइकोर्ट द्वारा सीडब्ल्यूजेसी 12135/15 राकेश कुमार सिंह बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन में अग्नि सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जांच के लिए राज्य फायर ऑफिसर से जांच रिपोर्ट मांगी गई थी। सौंपी गए रिपोर्ट में काफी कमियां पाई गई। इसमें हौज रील, डाउन कमर सिस्टम, वेट राइजर सिस्टम, फायर अलार्म सिस्टम, ऑटोमोटिव डिटेक्शन सिस्टम, स्प्रिंकलर सिस्टम, अंडरग्राउंड वाटर स्टैटिक टैंक, ओवरहेड वाटर टैंक, यार्ड हाइड्रेंट, ओवरहेड वाटर टैंक के पास पम्प की क्षमता, स्मॉक डिटेक्शन सिस्टम, सियामिज कनेक्शन, पुलिक एड्रेस सिस्टम, फायर मेट्रोल रूम, डीजल पम्प, हर फ्लोर पर हाइड्रेंट भल्व, हाज बॉक्स, फायर डैम्पर नहीं है। साथ ही भवन निर्माण के पूर्व नक्शा में दिए गए सलाह का भी अनुपालन नहीं किया गया था।इन समस्याओं के निराकरण होने तक कृष्णा टॉकीज में सिनेमा का प्रदर्शन तत्काल प्रभाव से बंद रखने का आदेश दिया जाता है।

About Post Author