पुलिस है अलर्ट, लाइसेंस में दिए समय पर निकालें अखाड़ा

हर अखाड़ा की होगी वीडियोग्राफी, तलवारबाजी नहीं, डीजे और जानवर के शामिल होने पर रोक

पटना सिटी (आनंद केसरी)। इस बार मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। लाइसेंसियों को कानूनी सीमाओं में बांधा गया है। यह सब मुहर्रम पर एसडीओ चैम्बर में हुई मीटिंग में एसडीओ राजेश रौशन और एएसपी बलिराम चौधरी ने कही।
दिए समय पर निकालें अखाड़ा: दरगाह रोड के पहलाम स्थल के अंजार हुसैन ने कहा कि विभिन्न अखाड़े वाले पहलाम के दूसरे दिन भी रात तक आते रहते हैं। यह कायदे से गलत है। पहलाम वाले दिन जो अखाड़ा रात 12 बजे तक आएंगे तो उन्हें फूल-माला सब पहलाम करने दिया जाएगा। रात 12 के बाद दरवाजा बंद कर दिया जाएगा। इस पर पुलिस प्रशासन के लोगों ने भी सहमति जताते हुए कहा कि लाइसेंस में दिए समय पर ही हर हाल में अखाड़ा निकालना होगा। हर अखाड़े की वीडियोग्राफी होगी। हर थाना के एसएचओ अपने एरिया के अखाड़े को स्कॉट कर भेजेंगे। जुलूस में तलवार या अन्य शस्त्र लेकर शामिल होने, आपत्तिजनक नारा नहीं लगाने की बात कही गई। अखाड़ा में डीजे और जानवर शामिल होने पर लाइसेंसी, डीजे संचालक पर कार्रवाई होगी। डीजे और जानवर को जब्त किया जाएगा। पत्थर की मस्जिद मोड़, तिराहे की मस्जिद और पहलाम स्थल पर सीसीटीवी लगेगा। एम्बुलेंस, प्राथमिक चिकित्सा, पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। शांति समिति के सदस्यों में बलराम चौधरी, मो. जावेद, बसी अख्तर, गणेश कुमार, विनय केसरी, चुन्नू चंद्रवंशी, मो. कलीमुद्दीन, शारीफ अहमद रंगरेज, रमेश रजक, हेदायत अहमद आदि मौजूद थे। पेसू, नगर निगम के अलावा सुल्तानगंज थाना के एसएचओ डीसी श्रीवास्तव, आलमगंज के ओमप्रकाश, खाजेकलां थाना के सत्येन्द्र कु शाही, मेहंदीगंज के रमाशंकर, चौक के मितेश कुमार आदि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed