अमृतवर्षा एक्सक्लुसिव: सनातनी सिख सभा से अमरजीत का नाम भेजा

पटना सिटी (आनंद केसरी)। तख्तश्री हरिमंदिर जी प्रबंधक कमेटी में कुल 15 सदस्य होते हैं। इसमें 5 सिख संगतों के वोट से चुने गए, तो 3 को तख्तश्री कमेटी के संरक्षक सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोनीत किए। कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, एसजीपीसी, चीफ खालसा दीवान से एक-एक प्रतिनिधि भेजे हैं। सनातनी सिख सभा से एक प्रतिनिधि होते हैं। इस तरह से 14 मेम्बर मिल 15वें को चुनते हैं। हालांकि सनातनी सिख सभा से मंगलवार को हुई मीटिंग कोई सदस्य मौजूद नहीं हो सका था। इसका कारण रहा कि सनातनी सिख सभा के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह और महासचिव प्रमोद सिंह ने चुनाव कराने को सिटी एसडीओ को पत्र भेज मजिस्ट्रेट और बल की तैनाती का आग्रह किया। एसडीओ राजेश रौशन ने बतौर मजिस्ट्रेट कृष्णनंदन रविदास को चसुक थाना के थानेदार को बल के साथ प्रतिनियुक्त किया था। इसमें महाराजा सिंह सोनू को विजयी घोषित किया गया। बाद में सनातनी से अमरजीत सिंह शम्मी और हरविंदरपाल सिंह उर्फ सतनाम लाम्बा का भी नाम जिला जज के पास अलग-अलग गुट के द्वारा भेजा गया। जिला जज ने उन नामों पर सहमति जताने को तख्तश्री कमेटी के महासचिव सरजिन्दर सिंह को भेजा। इस संबंध में महासचिव के द्वारा साथी मेम्बरों और पदधारियों से बात कर अमरजीत सिंह शम्मी के नाम पर सहमति बनाते हुए जिला जज को पत्र भेजा है। अब एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

About Post Author

You may have missed