November 30, 2023

पटना सिटी में लगातार दूसरे दिन भी युवक की गोली मार कर हत्या।

पटना सिटी। खाजेकलां थाना एरिया में दूसरे दिन रात फिर युवक की गोली मार हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच तहकीकात कर रही है। पादरी की हवेली में सुजीत उर्फ रॉकी की सोनारी की दुकान है। रात में वह अपना वाहन बाबा मार्केट के सामने लगा कर पैदल घर को जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे दबोच लिया और कनपट्टी में सटा कर गोली मार दी। प्रदीप सोनी का पुत्र सुजीत उर्फ रॉकी गोली लगने के बाद गिर कर छटपटाने लगा और कुछ ही डेट में दम तोड़ दिया। अपराधी उसकी मौत हो जाने के प्रति आश्वस्त होने के बाद भाग निकले। सूचना मिलने के बाद एएसपी बलिराम चौधरी, थानेदार विनय कुमार घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन कर रहे हैं। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। मृतक का भाई विक्की का कहना था कि उसके भाई रॉकी का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

About Post Author

You may have missed