पटना में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सलमान खान-करण जौहर के पोस्टर जलाए,सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग

पटना।बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या से पूरा बिहार दुखी है।राज्य- देश के हर तबके के लोगों का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच होनी चाहिए।पटना में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तरफ से सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन तथा पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान पटना में युवाओं ने सलमान खान और करण जौहर का पुतला जलाकर उसे आग के हवाले भी किया।भाजयूमो पटना महानगर महामंत्री राहुल रंजन ने कहा की सुशांत जैसे अभिनेता को इंडस्ट्री में टिकने नहीं दिया जा रहा है।क्योंकि वो किसी स्टार के पुत्र नहीं है। पटना में लोग काफी आक्रोशित दिखे।प्रदर्शन करने के बाद युवाओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर सलमान खान और करण जौहर का पुतला और पोस्टर भी जलाया। भाजयुमो प्रदेश क्षेत्रिय प्रभारी मनीष कुमार ने कहा बॉलीवुड में सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स और करण जौहर जैसे डायरेक्टर न्यू कमर्स के साथ ज्यादती कर रहे हैं।

You may have missed