January 30, 2026

पटना-भभुआ इंटरसिटी ट्रेन में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना, मामला दर्ज,एक आरोपी गिरफ्तार

पटना। प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ से पूरा राज्य कराह रहा है।नित्य दिन हत्या लूट एवं बलात्कार की जघन्य घटनाओं से प्रदेश के विधि व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं।आज प्रदेश के कैमूर जिला में पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक महिला के साथ बलात्कार के हैवानियत भरी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कैमूर जिले में ट्रेन में विधवा महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है।पटना भभुआ-इंटरसिटी एक्सप्रेस में भभुआ रोड स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में दो लोगों ने मिलकर विधवा महिला के साथ दरिंदगी वाली वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गये। घटना के उपरांत पीड़ित महिला ने पूरे मामले की जानकारी सासाराम जीआरपी को दी और दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।मामला दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरे की सघनता से तलाश की जा रही है। वहीं इस तरह के वारदात सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

You may have missed