PATNA : PPU अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बीडी कॉलेज चैंपियन

* पुरुष और महिला व्यक्तिगत दोनों स्पर्धा वर्ग में बीडी कॉलेज के विद्यार्थी जीते
* टीम स्पर्धा में बीडी कॉलेज पुरुष वर्ग तो जेडी वीमेंस कॉलेज महिला वर्ग में विजयी


पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के चल रहे अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत बीडी कॉलेज में मंगलवार को टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुछ मैच एकतरफा तो कुछ रोमांचकारी रहे। लेकिन अंतत: मेजबान बीडी कॉलेज की झोली में सबसे ज्यादा ट्रॉफी आई। पुरुष और महिला वर्ग के दोनों व्यक्तिगत स्पर्धा में बीडी कॉलेज के विद्यार्थी चैंपियन रहे। वहीं टीम स्पर्धा में पुरुष वर्ग में बीडी कॉलेज तो महिला वर्ग में जेडी वीमेंस कॉलेज की टीम विजयी रही।


कॉलेज के जन संपर्क पदाधिकारी प्रो. रमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि बीडी कॉलेज के प्रणव पुरुष वर्ग में विजयी रहे। वे बीए के छात्र हैं। वहीं फाल्गुनी बनर्जी महिला वर्ग में विजयी रही। वो एम. कॉम की छात्रा हैं। इसी तरह टीम स्पर्धा में पुरुष वर्ग में बीडी कॉलेज की टीम चैंपियन रही जबकि एएन कॉलेज की टीम उप विजेता रही। महिला वर्ग में जेडी वीमेंस कॉलेज की टीम विजयी रही जबकि दूसरे स्थान पर बीडी कॉलेज रहा। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ली।
उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार ने किया। उन्होंने सभी विजेता और उपविजेता को बधाई दिया। कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेल में भी अच्छा कर रहे हैं। उन्हें यह उत्साह बनाकर रखना चाहिए।
मौके पर शारीरिक प्रशिक्षण शिक्षक आशीष कुमार सिन्हा, विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी डॉ. शैलेंद्र सिंह, कॉलेज खेल पदाधिकारी डॉ. कपिल मुनी सिंह, डॉ. इंद्रजीत सिंह, क्रीड़ा सह पदाधिकारी डॉ. गुंजन यादव, सहायक पीटी शुभम कुमार आदि मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed