अजब-गजब : ठेला में बना रखा था तहखाना, पुलिस ने तीस लीटर देशी शराब की जब्त
फतुहा। पुलिस शराब धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है। शराब भी पकड़े जा रहे हैं। लेकिन धंधेबाज भी अजब-गजब के तरीके अपना कर शराब बेचने में कामयाब हो जा रहे हैं। अभी तक आपने सुना था कि बड़े वाहनों में शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते रहे हैं, लेकिन यह नया मामला पटना जिला के फतुहा में सामने आया है। जहां एक ठेला में तहखाना बनाकर शराब बेची जा रही थी। इसे देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए।
बुधवार को तू डाल डाल तो मैं पात पात वाली कहावत उस समय चरितार्थ होते नजर आया, जब कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल पर नदी थाना पुलिस ने शक के आधार पर एक ठेला को रोका। पुलिस द्वारा ठेला रोकते ही ठेला चालक गंगा नदी में कुदकर फरार हो गया। जब पुलिस ने साइकिल लदे उस ठेला का गहन छानबीन किया तो पुलिस वाले दंग रह गए। ठेला में लगे तख्ते को हटाया तो देखा की ठेला पर बिछे तख्ते के नीचे एक तहखाना बना हुआ है तथा उस तहखाने में देशी शराब की पाउच भरकर रखा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ठेला चालक ठेला से दोहरा कमाई कर रहा था। एक तो ठेला पर साइकिल लाद गंगा पार करा रहा था तथा वहीं घूम घूम कर शराब बेचने का काम कर रहा था। ठेला के तहखाने से पुलिस ने तीस लीटर देशी शराब जब्त किया है।


