पटना-अरवल सीमा पर भीषण सड़क दुर्घटना में 4 लोग मारे गए,एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल

पटना।लॉकडाउन के दौरान ही पटना अरवल सीमा से बड़ी खबर सामने आ रही है।जहां भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।वहीं एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है।घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।जहां उसका इलाज चल रहा है।भीषण सड़क दुर्घटना की यह वारदात पटना-अरवल जिला के सीमा पर अवस्थित सोहसा गांव के नजदीक हुई है।बताया जाता है कि एक सुमो विक्टा-ऑटो की आमने-सामने की टक्कर हो गई।जिसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर पर ही मौत हो गई।ऑटो में सवार एक व्यक्ति इस दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गया।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑटो के द्वारा सड़क पर गाड़ी रोककर सवारियों को बैठाया जा रहा था।तभी विपरीत दिशा से आते हुए सुमो विक्टा ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे घटनास्थल पर ही ऑटो पर सवार चार व्यक्ति मारे गए।वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद सुमो विक्टा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।पुलिस तथा स्थानीय लोगों ने मिलकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि आटो चालकों के द्वारा सड़कों पर रोककर सवारियों को बैठाया जाता है।जिसके चलते बराबर दुर्घटना की स्थिति पैदा हो जाती है।स्थानीय लोगों में इस बड़ी दुर्घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
