PATNA : सकसोहरा पुलिस ने स्कॉपियो सवार दो अपराधी को दबोचा, देशी पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस बरामद
बाढ़। सकसोहरा पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी बिंद मोड़ के पास एनएच 30ए से हुई है। पुलिस ने बताया कि उजाला रंग के स्कॉपियो (BR01PK-4468) से ये दोनों कहीं जा रहे थे। बिंद मोड़ के पास सकसोहरा पुलिस की गश्ती वाहन ने शक के आधार पर स्कॉपियो को रोका। उसमें दो लोग सवार थे। जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक देशी पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस और चार मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस ने उसे बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना ले आई और उक्त स्कॉपियो का जब्त कर ली है। गिरफ्तार अपराधियों में राकेश मांझी, पिता लक्ष्मण मांझी और डेगन कुमार, पिता सुरेश राम दोनों खरुआरा, थाना- हरनौत, जिला-नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।


