January 25, 2026

पटना एम्स में मुजफ्फरपुर के वृद्ध और समस्तीपुर के युवक की कोरोना से मौत,33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए,दस ने कोरोना को हराया

फुलवारीशरीफ।पटना एम्स में मंगलवार को दो लोगों की मौत कोरोना से हो गयी।जबकि नए मरीजो में तेंतीस लोगों का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला है।साथ ही एम्स में दस लोगों ने कोरोना को मात दे दिया।जिन्हें मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है।इसकी जानकारी एम्स के नोडल कोरोना आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया की मुजफ्फरपुर के निवासी 65 वर्षीय वृद्ध और सम्स्तीपुर के 29 वर्षीय युवक की मौत कोरोना से हुई है। मुजफ्फरपुर के वृद्ध को चार जुलाई और समस्तीपुर के युवक को एक जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था।
मंगलवार को एम्स में दस मरीजो ने कोरोना को हराया है जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।जिनमे पटना छः मरीज , दरभंगा के दो मरीज , समस्तीपुर व भागलपुर के एक एक मरीज शामिल हैं।साथ ही मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तेंतीस नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकला है। उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से के साथ फैलता जा रहा है।पटना के सीएम हाउस तक कोरोना का कहर बरप चुका है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भतीजे समेत सीएम आवास के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।हालात ऐसे हैं कि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी तथा एंबुलेंस चालक में कोरोना के शिकार हो गए हैं।ऐसे हालात में आम एवं खास सभी को बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

You may have missed