October 28, 2025

पटना एम्स के बाढ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैंप के दूसरे दिन 685 रोगियों का हुआ इलाज,निःशुल्क दवाओं का किया गया वितरण

फुलवारीशरीफ । एम्स पटना की ओर से पांच दिवसीय स्वास्थ्य कैंप के दूसरे दिन  के 11 क्षेत्रों में लगाये गये  चिकित्सा शिविर में 685 रोगियों का इलाज हुआ । इस कैंप में हर उम्र के लोग आये ।अधिकतर लोग बुखारा के रोगी आये  । इसके अलावे पेट दर्द ,उलटी , सीने में दर्द ,खांसी ,ईचिंग , पानी लगना ,फुलन, सर में दर्द ,सांस लेन में दिक्कत संबधिंत रोगी आये । 11 टीम मीठापुर, राजेन्द्र नगर मुन्ना चक ,दिनकर चैराहा ,धनुष पुल , कुम्हरार , पाटलिपुत्रा , जक्कंनपुर , राजीव नगर , करबीगहिया आदि शामिल रहे । अधीक्षक डा सीएम सिंह ने बताया तीन दिन और लगेगया।  निः शुल्क दवा का वितरण किया गया इस चिकित्सा डॉ रामजी सिंह, डा संजीव कुमार  डॉ योगश कुमार, डॉ  रवि कृति, डॉ अनिल कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ वीणा सिंह सहित अस्पताल के सहयोगी स्टाफ शामिल हैं।

एम्स ओपीडी  दो दिन रहेगा बंद
इमरजेंसी एंड ट्रामा मे सेवा रहेगें बहाल
फुलवारीशरीफ। दुर्गापूजा को लेकर पटना एम्स ओपीडी सोमवार और मंगलवार को बंद रहेगा। यह जानकारी देते हुये अधीक्षक एम्स डा  सीएम सिंह ने बताया कि दो दिन तक ओपीडी बंद रहेगा मगर इमरजेंसी एंड ट्रामा ,आइपीडी ,आइसीयू सेवा बहाल रहेगी।

You may have missed