December 6, 2025

पटना एम्स देश का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल जहां तेजी से हो रहा हर तरह के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध : निदेशक एम्स

  • पटना एम्स के कार्यवाहक निदेशक डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल के 1 साल पूरा होने कार्यक्रम का आयोजन
  • देश के नामचीन चिकित्सकों ने एम्स निदेशक के 1 साल के कार्यकाल को सराहा

पटना(अजीत)। पटना एम्स में मरीजों को काफी तेज गति से हर तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन गया। पटना एम्स अस्पताल में फैकल्टीज की कमी को लगभग पूरा कर लिया गया है। कई विभागों में विस्तार किया गया है। ऐसे कई विभाग जहां फैकल्टी की कमी थी। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। अब मरीजों को काफी कम समय में सर्जरी की सुविधा भी मिल जा रही है। मसलन लोगों को एम्स में सर्जरी और जांच के लिए लंबा समय नहीं इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसा कहना है पटना एम्स के कार्यवाहक निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल का। बता दे की सोमवार को डॉक्टर गोपाल कृष्ण पाल के पटना एम्स में 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। पटना एम्स में आयोजित कार्यक्रम में देश के नामचीन चिकित्सकों ने पटना एम्स के कार्यवाहक निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल के द्वारा एम्स पटना में 1 साल के भीतर किए जा रहे विकास कार्यों को काफी सराहा गया। वही सोमवार को कार्यकारी निदेशक एम्स पटना डॉ. (प्रो.) गोपाल कृष्ण पाल के प्रथम वर्ष के पूरा होने पर पूर्वाह्न में वृक्षारोपण कार्यक्रम और दोपहर में एम्स पटना में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को सशक्त बनाना विषय पर एक CMI आयोजित की गई। पिछले एक वर्ष में संस्थान की उपलब्धियों पर एक वृत्तचित्र भी जारी किया गया। वही इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, कार्यकारी निदेशक एम्स भुवनेश्वर, डॉ. (प्रो.) आशुतोष विश्वास ने किया। उन्होंने पटना एम्स में हो रहा है विकास कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि जितनी तेजी से यहां मरीजों को हर तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है यह बड़ा अनुकरणीय कदम है।

You may have missed