August 19, 2025

पप्‍पू यादव ने पूछा, आखिर 23 बच्‍चों की मौत पर क्‍यों नहीं होता डॉक्‍टरों पर मुकदमा

पटना।  जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने ‘आपका सेवक, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को पीएमसीएच में कहा कि प्रदेश के सरकारी अस्‍पताल सरकार से चल नहीं रहा है। लोगों को दवाईयों समेत अन्‍य सुविधाओं के लिए बाहर ही जाना पड़ता है और जो यहां मिलता है उसमें भी बढ़ा–चढ़ा कर पैसे वसूले जाते हैं। इसलिए हम मांग करते हैं कि अगर सरकार प्रदेश की अस्‍पतालों को संभालने में सक्षम नहीं है, तो वे हमें दे दें। हम सारी दवाएं और सुविधाएं फ्री कर देंगे। साथ ही सांसद ने डॉक्‍टरों के हड़ताल के दौरान हुए 23 बच्‍चों की मौत पर दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सांसद ने कहा कि पीएमसीएच में इलाज के लिए आये मरीजों के लिए कोई सुविधा नहीं होती है और जब हम आते हैं तो अस्‍पताल प्रशासन कहती है कि सभी सुविधाएं उपलब्‍ध है। आखिर हम कहां–कहां बैठे। मेरे ही आने से अस्‍पताल में सुविधाएं बहाल होती है, तो क्‍यों नहीं सरकार राज्‍य के सारे अस्‍पताल हमारे साथ कर देती है। उन्होंने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री द्वारा पीएमसीएच में दवाओं को लेकर किये गए दावे पर कहा कि स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के दावों की सच्‍चाई अस्‍पताल परिसर में मौजूद गरीब लोगों से पूछ लीजिए, पता चल जायेगा कि मंत्री जी कितने सच बोल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हम एक सजग प्रहरी की तरह काम कर रहे हैं और अस्‍पताल में फैली कुव्‍यवस्‍थाओं के खिलाफ लड़ रहे हैं। मगर बाकी लोग दावे और ट्विटर में लगे हैं। उन्‍होंने फर्जी डॉक्‍टरों को जल्‍लाद बताया और कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी डॉक्‍टर गलत हैं। हमारी लड़ाई उन फर्जी डॉक्‍टरों से है, जो गरीबों का खून चूसने के फिराक में रहते हैं।

इससे पहले सांसद पप्‍पू यादव ने ‘आपका सेवक, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत पीएमसीएच, पटना में मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उनकी समस्‍याओं को सुनी और समाधान का प्रयास किया।

You may have missed