छात्र नेता की पिटाई के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने कराया पीयू बंद
पटना। पटना विश्वविद्यालय कैंपस में बुधवार को छात्र नेता कर्मवीर यादव पर जानलेवा हमले के खिलाफ जन अधिकार छात्र परिषद ने पूरे विश्वविद्यालय बंद करा अपना रोष दर्ज कराया। इसका नेतृत्व छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद ने किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी भी की और अशोक राज पथ को भी जाम कर दिया। प्रदर्शनरत छात्रों का नेतृत्व करते हुए गौतम आंनद ने कर्मवीर यादव की बुरी तरह पिटाई का आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर लगाया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से ABVP के गुंडों के द्वारा पटना कॉलेज में छात्र परिषद के साइंस कॉलेज अध्यक्ष कर्मवीर यादव को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया है, यह कहीं से भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कर्मवीर यादव फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सर में गंभीर चोटें आईं है और पूरे सर की सिलाई हुई है। उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के संघियों और ABVP के गुंडों के लिये यह आखिरी कील साबित होगी। भगवा गुंडों ने अब कैंपस में मॉब लिंचिंग करना शुरू कर दिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जन अधिकार छात्र परिषद इसकी तीखी भर्त्यना करती है और कॉलेज प्रशासन के साथ–साथ पुलिस प्रशासन से भी मांग करती है कि इन भगवा गुंडों पर कार्रवाई करे। गौतम ने कहा कि इस घटना में ABVP से जुड़े गुंडों की मानसिकता सामने आई है। इन्हें संघ द्वारा यही शिक्षा दिया जाता है। हम पटना विश्वविद्यालय प्रशासन औऱ पुलिस प्रशासन पक्षपात कर कार्रवाई करने की अपील करते हैं। बंद के दौरान पीयूएसयू के संयुक्त सचिव सह छात्र परिषद के नेता आजाद चांद, विशाल, मनीष, सन्नी, रोहन समेत सैकड़ों छात्र शामिल हुए।