कैंसर पीड़ितों के लिए 6 अक्टूबर को होगा कैलाश खेर का म्यूजिकल कंसर्ट

पटना। आगामी 6 अक्टूबर को राजधानी पटना स्थित बापू सभागार में ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन द्वारा कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए पद्मश्री कैलाश खेर का एक म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित किया जा रहा है। इस कंसर्ट का मकसद कैंसर मरीजों के लिए फंड जमा करना है। यही वजह है कि इस कंसर्ट का नाम फंड राइजिंग कंसर्ट रखा गया है। इसलिए लोगों से अपील है कि कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आयें। उक्त बातें पटना के बीआईए हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के सचिव सह आईएएस अधिकारी गंगा कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि इस कंसर्ट द्वारा इकट्ठा होने वाले फंड की आधी राशि कैंसर मरीजों के दवा में खर्च की जानी है और आधी राशि से कैंसर जागरुकता अभियान के तहत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाने में की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस कंसर्ट के लिए डोनेशन सिस्टम बनाया है। ताकि कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता लाने के लिए कंसर्ट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा फंड इकठ्ठा हो सके, ताकि कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद की जा सके। इसलिए डोनेशन की मिनिमम राशि 600 और 1000 रूपए रखी गई है। उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोगों हैं, जो खुलकर इसमें मदद देंगे। प्रेसवार्ता में फाउंडेशन के सचिव गंगा कुमार के साथ डॉ. दिनेश कुमार, विनोद चौधरी, ओबैटूर रहमान तथा संस्था से जुड़े लोग मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed