October 2, 2023

बिहार के हर स्वास्थ्य केंद्रो तक पहुंच रही एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं: मंगल पांडेय

देश में नि:संतानता बढ़ रही: डॉ. मुर्डिया

पटना। बेटी हमारे कुल की नहीं अपितु देश की शान होती है। इंदिरा आईवीएफ संस्थान इसी दिशा में कार्य करते हुए बेटियों के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में कार्यरत है। बिहार सरकार स्वास्थ्य सुधार के क्षेत्र में रोज प्रगति कर रही है। हर स्वास्थ्य केंद्रो तक एंबुलेंस सहित सभी सुविधा त्वरित रूप में पहुंचाई जा रही है। सरकार चाहती है कि आने वाले समय में हमारा देश स्वस्थ राष्ट्र की परिकल्पना को साकार कर सके। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं के सम्मान में इंदिरा आईवीएफ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महिलाओं को सम्मान देने की दिशा में सराहनीय कदम है। इससे पूर्व इंदिरा आईवीएफ के चेयरमैन डाक्टर अजय मुर्डिया ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ भारत और बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना को जमीनी स्तर पर लाने की दिशा में कार्य कार्य कर रहा है। आज देश में नि:संतानता बढ़ रही है परन्तु आईवीएफ इस भयानक रोग को जड़ से मिटा रहा है। नि:संतान महिलाओं को अंधविश्वास के कुचक्र से मुक्ति दिला रहा है।
वहीं समारोह को आगे बढ़ाते हुए इंदिरा आईवीएफ पटना के चीफ एम्ब्रायोलोजिस्ट डाक्टर दयानिधि ने अपने सकारात्मक विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज आज काफी जागृत हो चुका है। वह बेटा-बेटियों को समान महत्व दे रहा है लेकिन नि:संतानता के चलते महिलाओं का आत्मविश्वास कहीं न कहीं डगमगाता दिख रहा है। ऐसे में हमारी संस्थान महिलाओं के मन में न सिर्फ प्रेरणा जगाती है बल्कि देश को अत्याधुनिक तकनीक को प्रकाश में लाकर दुनिया को अंधविश्वास से मुक्ति भी प्रदान कर रही है। आईवीएफ की डाक्टर अनुजा ने कहा कि नि:संतानता के कई कारण हो सकते हैं लेकिन समाज में दोषी महिलाओं को ही माना जाता है। आज आईवीएफ तकनीक से महिलाओं की सूनी गोद बच्चों की किलकारी गूंज रही हैं।
कार्यक्रम को और अधिक रोचक और प्रेरणादायी बनाने के लिए कई मनोरंजक और प्रभावकारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति आईवीएफ के द्वारा आयोजित की गयी। कार्यक्रम के अंत में डाक्टर सुनीता कुमारी ने देवतुल्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम के समापन समारोह पर अपनी भावना को शब्दों में व्यक्त करते हुए डाक्टर दयानिधि ने कहा की देश में नि:संतानता जैसी गंभीर अभिशाप को मिटाने के लिए मिलकर काम करना होगा। बेटियों के सम्मान को आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित होनेवाले लोगों के प्रति श्रद्धा व धन्यवाद प्रकट किया। इस मौके पर पटना के सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद झा, विशिष्ट अतिथि रीता शर्मा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति समर्पित समन्वयक डॉ. अब्दुल अहमद हई, निदेशक जनरल सर्जरी पारस अस्पताल पटना व पद्मश्री सिस्टर सुधा वर्गीस सहित शहर के शिक्षाविद, समाजसेवी आदि उपस्थित थे।

About Post Author

6 thoughts on “बिहार के हर स्वास्थ्य केंद्रो तक पहुंच रही एंबुलेंस सहित अन्य सुविधाएं: मंगल पांडेय

  1. Pingback: luci led camera
  2. Pingback: tirage vertical
  3. Pingback: boxe philippine

Comments are closed.

You may have missed