जीविका राज्य की विकास में अहम भूमिका निभा रही है: रामकृपाल यादव

दुल्हिन बाजार। जीविका बिहार राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। यह ग्रामीण परिवेश के लोगो को विकास के प्रति अधिक बढ़ावा दे रही है।” ये बाते बुधवार को दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के अछुआ गांव स्थित पारसनाथ कुशवाहा कॉलेज परिसर में जीविका की ओर से आयोजित रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन करने के दौरान केंद्रीय ग्रामीण राज्य विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा।
जानकारी के अनुसार रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का शुभारम्भ केंद्रीय ग्रामीण राज्य विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जीविका दीदियों ने स्वागत गीत गाकर आगन्तुको को स्वागत किया व गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान जीविका, पीएनबी, बीकेसी फुटवेयर, शिवशक्ति, अपोलो मेडस्कील, सूर्या वायर, एमिटी एजुकेशन, क्यूज क्रॉप लिमिटेड, पीआरएस सॉल्यूशन के अलावे हिंदुस्तान व दैनिक जागरण मीडिया कम्पनीयो ने भाग लिया। इन कम्पनियों ने कुल 2226 पदों पर बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार देने के लिए आवेदन प्राप्त किया। आवेदको की भीड़ को देखकर सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए 17 काउंटर बनाये गए थे। जिसमे सबसे अधिक भीड़ मीडिया काउंटर पर दिखी।
मौके पर मौजूद केंद्रीय ग्रामीण राज्य विकास मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि ये सभी कम्पनियां बेरोजगार युवक युवतियों को राजगार प्रदान कर देश के विकास में अहम भूमिका निभा रही है। वही केंद्र की सरकार भी उन युवक युवतियों के लिए प्रशिक्षण दे रही है। वही जीविका के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि समाज कल्याण व समाज उत्थान कार्यो में जीविका अहम भूमिका निभा रही है।
मौके पर पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा, पालीगंज एसडीओ सुरेन्द्र प्रसाद, रणधीरजी, दुल्हिन बाजार बीपीएम सुनन्दा, एरिया कॉर्डिनेटर राकेश कुमार, जॉब मैनेजर राजेश रंजन, जीविकाकर्मी अभिषेक कुमार, दीपक कुमार, मनोज शर्मा के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed