December 8, 2025

PATNA : सात निश्चय योजना के तहत नाली निर्माण के दौरान घर की दीवार गिरने से राज मिस्त्री की मौत, दो मजदूर घायल

पालीगंज (वेदप्रकाश)। मंगलवार को पटना के खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव में सात निश्चय योजना के तहत हो रहे नाली निर्माण के दौरान मिट्टी की बनी एक घर की दीवार अचानक गिर जाने से दबकर नाली निर्माण कर रहे एक राज मिस्त्री की मौत हो गयी है, जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार खिरीमोड़ थाना क्षेत्र के बहेरिया निरखपुर गांव में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नाली निर्माण का कार्य पालीगंज थाना के तोरनी गांव निवासी कृष्णा बिंद के ठेकेदारी में चल रहा था। नाली निर्माण के लिए राम कलेवर महतो के बने मिट्टी के घर से सटे छह फुट गहराई किया गया था। सोमवार को मजदूर कार्य कर रहे थे कि अचानक राम कलेवर महतो की घर का दीवार गिर गयी। जिसमें दबकर कार्य कर रहे एक राज मिस्त्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि अन्य दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक को काफी परिश्रम के बाद ग्रामीणों ने दीवार की मलवा हटाकर बाहर निकाला जबकि दो अन्य घायल मजदूरों को इलाज के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र के ही पिपरदाहा गांव निवासी फेकन मोची के 40 वर्षीय पुत्र बसन्त मोची के रूप में हुई है। जबकि दोनों घायलों की पहचान पिपरदाहा गांव निवासी सुरेन्द्र मोची के 28 वर्षीय पुत्र लवकुश मोची तथा 38 वर्षीय सुवास कुमार के रूप में हुआ है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


वहीं दल बल के साथ मौके पर पहुंचे खिरीमोड़ थानाध्यक्ष को परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार नगद राशि प्रदान किया, साथ ही स्थानीय मुखिया पति विजय यादव ने कबीर अंत्येष्ठि के तहत 3 हजार की राशि प्रदान की है। उसके बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंपा। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया है। बाद में सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पालीगंज अंचलाधिकारी राकेश कुमार ने मामले की जांच के बाद दीवार गिरने से बेघर हुए राम कलेवर महतो व मृतक के परिजनों को भरपूर सहायता करने का आश्वासन दिया है। इधर, खिरीमोड़ थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed