January 29, 2026

PATNA : शांतिपूर्ण मुहर्रम संपन्न कराने को लेकर जवानों के साथ अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

फुलवारी शरीफ। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोग मनाएं और आपसी सद्भाव तथा समरस्ता लोगों में बनी रहे, इस उद्देश्य को लेकर शनिवार को शहर से लेकर गांवों तक प्रशासनिक स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इसकी शुरूआत फुलवारी शरीफ थाना परिसर से रैफ जवानों को लेकर डीएसपी संजय पांडेय, बीडीओ जफरुद्दीन, सीओ कुमार कुंदन लाल, थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान, जानीपुर एसएचओ राजीव रंजन प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के मार्च के साथ किया गया। बीडीओ ने बताया कि फ्लैग मार्च चुनौती कुआं, ईसोपुर, राय चौक, आलमपुर, गोनपुरा, लाहियार चक, बभनपुरा, भुसौला दानापुर, कर्बला, नया टोला होकर वापस शहीद भगत सिंह चौक तक पहुंचा। पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने का संदेश दिया। डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो। इसके लिए पूरा प्रशासनिक महकमा तैयार है। आम जनता निर्भिक होकर त्योहार अपने-अपने घरों में मनाएं। कोरोना के मद्देनजर किसी तरह का जुलूस अखाड़ा नहीं निकाला जाए।

You may have missed