PATNA : वार्ड 29 में भूगर्भ नाला एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन

पटना। शनिवार को चांदमारी रोड स्थित फुलपरी देवी पथ में लगभग 13 लाख 55 हजार नौ सौ रुपए की लागत से भूगर्भ नाला एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन वार्ड संख्या 29 की पार्षद अर्चना राय द्वारा किया गया। इस पथ में नाला एवं सड़क पिछले वर्षों से काफी ही दयनीय स्थिति में थी, जिसका निर्माण कराकर स्थानीय लोगों को समस्याओं से निजात दिलाया गया। इस अवसर पर पार्षद अर्चना राय ने कहा कि मैं अपने क्षेत्र में निरंतर सभी विकास कार्य निष्ठापूर्वक आगे भी करती रहूंगी एवं सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश का भी पालन करूंगी। इस मौके पर विनय कुमार, सुरेंद्र यादव, कमलदेव सिंह, सोनू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
