September 18, 2025

PATNA : लेखनी कायस्थ परिवार के होली मिलन समारोह में खूब उड़ा रंग-गुलाल

पटना। बांकीपुर क्लब में शनिवार को लेखनी कायस्थ परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिवालजा की अध्यक्ष नूपुर प्रसाद, चंदना सहाय और सुनीता प्रकाश के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय कायस्थ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय के लिए एक मिनट का मौन रखकर किया गया। इसके पश्चात समारोह में शामिल हुई महिलाओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होलिया में उड़े रे गुलाल, रंग बरसे, होली आई रे कन्हाई, रंग छलके सुना दे जरा बांसुरी, उड़त गुलाल, लेटस प्ले होली जैसे गीतों पर महिलाओं ने नृत्य कर समां बांध दिया। होली के मधुर व जोशीले गीतों पर हर तरफ रंग-गुलाल उड़ने लगे। जब रानू, संध्या व सोनी ने जब होली के लोकगीत गाने शुरू किए तो हॉल में मौजूद लोगों ने जमकर मस्ती की। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम संयोजक व शिवालजा की अध्यक्ष नूपुर प्रसाद ने कहा कि यह हमारे आस्था और संस्कृति का पर्व है। इस पर्व में लोगों को आपसी रंजिश भूलाकर एक-दूसरे को गले लगाना चाहिए। इस कार्यक्रम में पुनिता, करुणा, प्रीति, वंदना, संगीता, स्वेता, स्मिता, सिम्मी सहित कई महिलाएं शामिल हुई।

You may have missed