PATNA : बादशाही पईन में महिला की लाश मिलने से सनसनी
फुलवारी शरीफ। पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ज्ञान भवन पतंजली मेगा स्टोर के पीछे वाले इलाके में बादशाही पईन में महिला की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पानी भरे पईन में महिला की लाश देख वहा लोगों की भीड़ जमा हो गयी, उसके बाद किसी ने पुलिस को खबर कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रामकृष्णा नगर थाना की पुलिस ने महिला की लाश को निकलवाया और कब्जे में करके शिनाख्त का प्रयास कराया तो पता चला की महिला विक्षिप्त थी और काफी दिनों से इस इलाके में भटकती फिर रही थी। पुलिस का कहना है कि करीब 55 से 60 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला, जो पुलिया पार करने के क्रम में बादशाही पईन में गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी। रामकृष्णा नगर थानेदार मनोज कुमार सिन्हा का कहना है कि महिला विक्षिप्त थी जिसकी मौत पुलिया पार करने के दौरान बादशाही पईन में गिरने से डूबकर हो गयी। लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


