PATNA : बाढ़ में जमीन विवाद में वृद्ध की तलवार से काट कर हत्या, दो घायल, मचा कोहराम

बाढ़। बाढ़ के सकसोहरा में बुधवार की देर रात जमीन विवाद में गांव के ही लोगों ने एक वृद्ध को तलवार- कुदाल से काटकर जान ले ली। वहीं इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं। घटना बेलछी प्रखंड के सकसोहरा थाना अंतर्गत कैमा गांव में हुई है।

घटना के संबंध में मृतक के भाई रघुवीर पासवान ने बताया कि बुधवार की देर रात 12 बजे गांव के ही कुछ लोग हमारे भाई पदारथ पासवान के जमीन पर दीवार खड़ा कर रहे थे तो इसकी जानकारी आरोपित एक गोतिया ने हमारे भतीजा को फोन कर दिया। फिर भतीजा ने हमारे भाई को दिया। खबर सुनकर पदारथ पासवान (70 वर्ष) मौके पर पहुंचे। यहां पहले से हरवे-हथियार से लैस 7-8 की संख्या में रहे गांव के धनराज पासवान, राधेश्याम, सूरजभान समेत परिवार के अन्य लोगों ने पदारथ पासवान पर तलवार एवं कुदाल से हमला बोल दिया। इस दौरान पदारथ पासवान को बचाने पहुंचे अन्य लोगों पर भी आरोपित के परिवारों ने हमला किया, जिससे वह सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर अवस्था में उन सबों को बाढ़ अस्पताल ले जाया जा रहा था कि इसी दौरान एकडंगा गांव के समीप पदारथ पासवान की मौत हो गई।
बताया जाता है कि आरोपित पहले से तय कर चुके थे कि इस मामले में जो कोई कुछ बोलेगा, उसे मार देना है। यही कारण है कि जो कोई भी बीच-बचाव के लिए सामने आया उन पर आरोपितों ने हरवे-हथियार के साथ हमला बोल दिया। घायल व्यक्तियों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और शव को पोस्टमार्टम किए जाने की तैयारी चल रही है।
बता दें बीते बुधवार को है सकसोहरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार को लोगों ने गाजे-बाजे के साथ विदाई की थी।