PATNA : फतुहा में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत

file photo
फतुहा। पटना जिला के फतुहा प्रखंड में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है। गुरुवार की सुबह रायपुरा मुहल्ले में कोरोना पीड़ित 51 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतिमा रंजन उर्फ पप्पू कुमार के रुप में हुई है। बीते 22 अगस्त को ही उक्त व्यक्ति की पीएचसी में कोरोना की जांच हुई थी। जांच के बाद वे पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद वे घर पर ही आइसोलेट थे। बीते बुधवार तक वे ठीक बताए जा रहे थे। सुबह उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। वे सांस लेने में दिक्कत महसूस कर रहे थे।
परिजनों के मुताबिक, वे शुगर के मरीज भी थे। उनकी मौत के बाद पीएचसी से शव रखे जाने वाला एक बैग प्रदान किया गया। इसके बाद उनकी शव को बैग में पैक कर मकसुदपुर श्मशान घाट पर ले जाया गया तथा अंतिम संस्कार कर दिया गया। पीएचसी में जांच शुरू होने के बाद यह कोरोना पीड़ित का शहर के अंदर पहली मौत है, जिसकी पुष्टि पीएचसी प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने भी की है।
