December 11, 2025

PATNA : पुलिस को देख शराब से भरा स्कॉर्पियो छोड़कर चालक फरार, 13 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

फुलवारी फुलवारी। हारून नगर और बजरंगबली कॉलोनी मोड़ के पास आधी रात एक शराब से भरा स्कॉर्पियो छोड़कर चालक व धंधेबाज फरार होने में सफल हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी की तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून देख पूरा माजरा समझ गयी। पुलिस ने वरीय अधिकारियों को खबर की और स्कॉर्पियो को थाने ले गई। थानेदार रफीकुर रहमान ने बताया कि धंधेबाज स्कॉर्पियो में शराब की डिलीवरी करने जा रहे होंगे और उसी दौरान पुलिस पैट्रोलिंग वाहन को देख फरार हो गए। स्कॉर्पियो का नंबर फर्जी है, जिससे उसके मालिक का पता नहीं चला है। स्कॉर्पियो में इम्पेरियल ब्लू ब्रांड के तेरह कार्टून शराब बरामद किए गए हैं। पुलिस इलाके में अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वालों का पता लगा रही है, साथ ही वैसे धंधेबाजों पर कड़ी नजर है जो स्थानीय इलाके में शराब कारोबार में पहले भी जेल जा चुके हैं।

You may have missed