PATNA : पुलिस की वर्दी पहन करते थे लूटपाट, गिरफ्तार; मोकामा और पटना के कई थानों में है मामला दर्ज

  • 2 सेट वर्दी सहित 21 मोबाइल और 14 हजार नकद बरामद

दानापुर। पटना पुलिस ने पुलिस की वर्दी पहन कर राहगीरों से लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के आधा दर्जन सदस्य भागने में सफल हो गए। उनके पास से भारी मात्रा में लूटी गई सामान, नगद रुपयों के साथ पुलिस की कई वर्दी भी बरामद की गई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
पटना के सराय थाना मनेर निवासी रामदास पासवान के पुत्र राहुल कुमार अपने भाई आदित्य कुमार के साथ अपने परिचित को बलुआ गांव पहुंचाने जा रहे थे। तभी रात्रि करीब 12 बजे के करीब आजाद नगर, सत्तर मुसहरी में बिना नंबर प्लेट का एक टाटा विक्टा गाड़ी पर सवार 5 अज्ञात अपराधियों द्वारा असलाधार हथियार के बल पर 23,000 नगद रुपया, दो मोबाइल एवं एक सोने का लॉकेट लूट लिया थ। इसे मामले में मनेर थाना में मामला दर्ज कराया।
उसके बाद दानापुर पुलिस ने जाल बिछाकर इस कांड में अभियुक्त कन्हाई नट, स्व. प्रभु नट, सगुना मोड़ सरकारी स्कूल के पास झोपडपट्टी, दानापुर, को गिरफ्तार कर कांड का उद्भेदन किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर लूटे गये अन्य सामग्री को जब्त किया गया है, जिसमें जिसमें पुलिस की वर्दी 2 सेट, जूता-1 जोड़ा, चाकू-2, मोबाइल- 21 पीस एवं कुल 14,000 रुपया बरामद किया गया है। वहीं उसने घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों का भी नाम बताया है।
पुलिस द्वारा पूछाताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त कन्हाई नट के स्वाकारोक्ति बयान से पता चला है कि उक्त गिरोह द्वारा वर्दी जैसा कपड़ा पहन कर चार चक्का टाटा विक्टा गाड़ी बिना नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते हुए सुनसान जगहों पर राहगीरों के साथ असलहा-धारदार हथियार के बल पर लूटपाट एवं डकैती करते हैं। मामले की जानकारी देते हुए दानापुर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इनके खिलाफ विक्रम, मोकामा और पटना के कई थानों में लूटपाट का मामला दर्ज है। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed