September 17, 2025

PATNA : पिता ने चाकू से गला रेत ली बेटे की जान, आरोपित चाकू के साथ गिरफ्तार

पटना। पटना जिला अंतर्गत बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ मुसहरी में मंगलवार की शाम पारिवारिक कलह में कलयुगी पिता ने अपने ही पुत्र की चाकू से गला रेत कर जान ले ली। मृतक की पहचान इंदल मांझी का पुत्र टूटू मांझी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मिलने पर पहुंची नेउरा थाने की पुलिस ने मौके से आरोपित इंदल मांझी को खून से सने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा में नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ मुसहरी में इंदल मांझी और उनका पुत्र टूटू मांझी रहता है। मंगलवार की शाम पिता और पुत्र आपस में घर के खर्च को लेकर बहस कर रहे थे। कुछ ही देर में बात मारपीट में बदल गई। तैश में आए इंदल मांझी ने पुत्र की चाकू से गर्दन रेत दी। घटना के बाद सैकड़ों लोग उमड़ गए। हत्यारा पिता को ग्रामीणों ने घेर कर पुलिस को बुला सुपुर्द कर दिया। पिता द्वारा बेटे की हत्या की खबर सुनकर इलाके में तनाव का माहौल है। इधर, नेउरा ओपी थाना के प्रभारी संतोष कुमार और बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि आरोपित इंदल मांझी को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may have missed