January 26, 2026

PATNA : धंधेबाजों को शराब उपलब्ध कराना पड़ा मंहगा, तीन दबोचे गये

फतुहा। गुरूवार की रात्रि पटना के नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर 6 लेन मोड़ के पास ग्राहकों को खाने-पीने के सामान के साथ देशी शराब उपलब्ध कराना उस समय महंगा पड़ गया जब ऐन वक्त पर पुलिस ने पहुंचकर तीन धंधेबाजों को दबोच लिया। पुलिस ने धंधेबाजों के पास से 16 लीटर देशी शराब भी बरामद किया है। हालांकि ग्राहक पुलिस को देखते ही फरार हो गए।
पकड़े गए तीन धंधेबाजों में राघोपुर वैशाली के मेघन कुमार, जेठुली के सोहराब आलम व मोतिहारी के अर्जुन कुमार शामिल है। पुलिस के अनुसार, ये सभी धंधेबाज एक झोपड़ी में ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराने का पूरा इंतजाम कर रखा था। वेज व नन वेज खाने के साथ ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराया जाता था। धंधेबाजों द्वारा शराब की आसपास के इलाके में होम डिलिवरी भी की जाती थी। नदी थाना प्रभारी सकेंन्द्र कुमार के अनुसार, तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है।

You may have missed