PATNA : देशी कट्टे के साथ एक गिरफ्तार तो दूसरा फरार

Close up of male hands in bracelets behind back

फतुहा। बुधवार दोपहर पटना जिला के फतुहा चौराहे के मछली बाजार के पास पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे व पांच गोली के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं इस युवक का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंकार कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक सोनारु निवासी रजनीश कुमार है, जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टे व पांच गोली बरामद की हैं। वहीं फरार दूसरा साथी खुसरुपुर का निवासी बताया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार खुसरुपुर का युवक देशी कट्टे को इस युवक के हाथ बेचने आया था। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर मामले की और उद्भेदन में गोपनीयता बरत रही है।

You may have missed