PATNA : दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे बना खाड़, जानलेवा हो सकता है साबित
फतुहा। फैक्ट्री मोड़ से पहले दरियापुर मुहल्ले के सामने दीदारगंज-बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर सड़क महीनों से जर्जर होकर बड़े गढ्ढे में तब्दील हो गई है। यह गढ्ढा इतनी भयानक रुप से गहराई ले चुकी है कि बरसात में यह गढ्ढे पानी से भर गयी है और सड़क पर जमे पानी के समतल में आ गई है। इस स्थिति में गुजरने वाले वाहन अनजाने में गढ्ढे में चली जा रही है और दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही है। कई छोटे-छोटे वाहन इस गढ्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तथा चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। यहां तक की थाने की वाहन भी रात्रि में इस गढ्ढे में पड़कर क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यह तो संयोग है कि वाहन पर सवार लोगों की जान किसी तरह से बच जा रही है। यदि समय रहते इसे ठीक या मरम्मत नहीं किया गया तो सड़क पर स्टेट हाइवे पर बना यह खाड़ लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा भी नहीं है कि स्टेट हाइवे से जुड़े कर्मी को इस सड़क के जर्जर स्थिति का पता नहीं है, लेकिन लापरवाही इतनी है कि इसे महीनों बीत जाने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है। बार-बार हो रही दुर्घटना को देखते हुए स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने गढ्ढे के तरफ ड्रम व ईंट रख दिया है ताकि आने वाले वाहन उस तरफ से न गुजरकर सड़क के दूसरे तरफ से आए और जाए।
विदित हो कि इस गढ्ढे से थोड़ी दूरी पर फैक्ट्री एरिया है, जहां से सैकड़ों वाहन इस रास्ते गुजरते हैं। यदि समय रहते इसे ठीक नही किया गया तो कभी भी एक बड़े हादसा हो सकती है।


